Site icon 24 News Update

होठों पर होंगे गीत, हाथों में होगी खजूर की डालियां……….

Advertisements


उदयपुर। प्रभु यीशु मसीह द्वारा अपने शिष्यों के साथ यरूशलेम नगर में प्रवेश का प्रतीक पर्व पाम सन्डे अर्थात खजूर का रविवार 24 मार्च को मसीही समुदाय द्वारा समस्त संसार में मनाया जायेगा। पवित्र शास्त्र बायबल के अनुसार प्रभु यीशु मसीह के यरूशलेम नगर में प्रवेश की खबर मिलने पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उनका स्वागत करने के लिए सडक़ों पर उमड़ पड़ी, उनके स्वागत में लोगों ने अपने कपड़े तथा खजूर के वृक्षों की एवं पेड़ो की डालियाँ मार्ग में बिछा दी.इस प्रकार से जब प्रभु यीशु मसीह ने यरूशलेम में प्रवेश किया तो सारे नगर में हलचल मच गई. इस क्रम में चेतक सर्किल स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च में प्रात: 9 बजे पाम सन्डे की आराधना आयोजित होगी। चर्च के सन्डे स्कूल के छोटे बड़े बच्चे तथा चर्च सदस्य गण हाथों में खजूर की डालियाँ लेकर पाम सन्डे से जुड़े गीतों को गाते हुए चर्च में प्रवेश करेंगे. मुख्य वक्ता रेव्ह. डी. बी. थापा (लखनऊ )सन्देश प्रदान करेंगे। खजूर का रविवार मनाने के साथ ही समस्त संसार में मसीही समुदाय का दु:ख भोग सप्ताह (पेशन वीक )प्रारम्भ होगा जो 30  मार्च तक जारी रहेगा. दु:ख भोग सप्ताह के दौरान प्रतिदिन शाम 6.30 बजे चर्च में आराधना आयोजित होगी। पवित्र बायबल के अनुसार पेशन वीक वो अवधि है जब प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर मृत्यु की सजा से पूर्व भयंकर यातनाओं के दौर से गुजरना पड़ा.भयंकर यातनाओं के तहत उनकी पीठ पर कोड़े मारे गये सर पर कांटों का मुकुट रखा गया. कई तरह से अपमानित किया गया.प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर बलिदान के स्मरणार्थ गुड फ्राइडे पर्व 29 मार्च को मनाया जायेगा इस दौरान दोपहर 12 से 3 बजे तक विशेष आराधना आयोजित होगी इस आराधना के दौरान प्रभु यीशु मसीह द्वारा क्रूस से कहे सात वचनों पर सन्देशवाहकों द्वारा प्रवचन दिए जाते है.प्रभु यीशु मसीह की मृत्यु के पश्चात् तीसरे दिन पुन: जीवित होने की याद में ईस्टर पर्व 31 मार्च को मनाया जायेगा यह जानकारी परमिनास मैथ्यू, मिडिया प्रभारी,शेपर्ड मेमोरियल चर्च, चेतक सर्किल ने दी।

Exit mobile version