उदयपुर (वि)। क्रिसमस कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ, रविवार को चेतक सर्किल स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च में श्वेतोपहार रविवार यानि व्हाइट गिफ्ट सन्डे के साथ हुआ। प्रात: 9 बजे आराधना प्रारम्भ हुई जिसमें चर्च के सन्डे स्कूल की शिक्षिकाओं बरखा लिओनार्ड, अंजुला बोलवीन, शीला पेट्रिक, मेरीना डेविड, रेजिना हेनरी व सिल्विया बनर्जी के नेतृत्व में छोटे -बड़े बच्चों ने चर्च परिसर में रैली निकाली। रैली ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म से जुड़े गीतों को गाकर चर्च में प्रवेश किया। इसके पश्चात् चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी प्रस्तुत की गई। चर्च में मसीही जनों ने श्वेत अथवा चमकीले आवरण में लिपटी हुई वस्तुएँ यानि दीर्घ कालीन उपयोग की खाद्य सामग्री, नये वस्त्र, स्टेशनरी आदि अर्पित की। आराधना के दौरान उपस्थित मसीही जनों तथा बच्चों द्वारा मिलकर निम्न गीतों को गाया गया. हम तीन राजा पूरब की शान भेंट चढ़ाने लाते है दान एवं चरनी में देखो महिमा का राजा, अब आओ हम सराहे यीशु प्रभु को .मुख्य सन्देश देते हुए प्रेसबिटर इंचार्ज रेव्ह.सनी एस.कुमार ने बायबल में वर्णित दान के महत्व पर सन्देश देते हुए कहा कि परमेश्वर ने अपने पुत्र प्रभु यीशु मसीह को जगत में भेजा, यह परमेश्वर की ओर से संसार को बेशकीमती दान है. दान देना मनुष्य की भावना को प्रकट करता है. नेक नियत से दिए गए दान पर परमेश्वर की अनगिनत आशीष होती है. दान देने से व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता नहीं बल्कि जीवन में वैभव तथा संपन्नता आती है। यह जानकारी चर्च मीडिया प्रभारी परमिनास मैथ्यू ने दी।
क्रिसमस कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ, व्हाइट गिफ्ट सन्डे हर्षोल्लास से मनाया

Advertisements
