Site icon 24 News Update

होटल एसोसिएशन ने आबकारी आयुक्त से कहा-कम करो बार लाइसेंस का शुल्क

Advertisements


उदयपुर। होटल एसोसिएशन सचिव उषा शर्मा ने बताया कि होटल एसोसिएशन पदाधिकारिायं की ओर से आबकारी आयुक्त अंशदीप को होटल एवं रेस्त्रां के लिए बार लाइसेंस शुल्क में कमी किए जाने के लिए पत्र दिया गया। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही ने कहा वर्तमान वार्षिक बार लाइसेंस शुल्क 10 लाख और कुछ अन्य स्लेब में छोटे मध्य होटलों के लिए  अत्यधिक है। बार लाइसेंस शुल्क कम करने से अधिक होटल और रेस्तरां बार लाइसेंस प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे जिससे राजस्व में भी वृद्धि होगी एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। सचिव उषा शर्मा ने बताया इस अवसर पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत उपस्थित थे।

Exit mobile version