Site icon 24 News Update

हार्टफुल ऑफिस के लिए आईआईएम में त्रिदिवसीय कार्यशाला संपन्न

Advertisements


24 न्यूज अपडेट. उदयपुर।  आई आई एम उदयपुर में हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्थान की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों, कार्यालय कर्मियों तथा सबोर्डिनेट सर्विसेज के लिए तीन दिवसीय हार्टफुल ऑफिस का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में  आईआईएमयू के विभिन्न विभागों में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुबोध शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में हार्टफूलनेस प्रशिक्षक एवं केन्द्र प्रभारी डॉ राकेश दशोरा एवं विषय विशेषज्ञ रितु अग्रवाल ने  आईआईएम उदयपुर के प्रशासनिक अधिकारियों को संतुलित निर्णय, कार्य नियोजन सहित अपने कार्यालय कार्यों को मन लगा लगा कर करने के तरीके बताए। इनमें प्रातः कालीन ध्यान, योग के माध्यम से मन मस्तिष्क  को एक कंडीशन प्रदान करते हुए दिन भर के सारे कार्य करना तथा दिन के कार्य समाप्ति के बाद दिन भर में ह््दय पटल पर अंकित हुए नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए क्लीनिंग मेडिटेशन की तकनीक सिखाई। साथ ही दिव्य तत्व से जुड़कर पूर्ण दक्षता के साथ कार्यालय के कार्य किस प्रकार संपन्न किए जाएं इसके गुरु भी सिखाए। कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शिवकुमार, गजेंद्र सिंह, सज्जन, अक्षय एवं अंतरा इत्यादि अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version