24 News update udaipur
उदयपुर, 29 जून। भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रो. पी.सी. महालनोबिस के जन्म दिवस के उपलक्ष में 19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा आईआईएम उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भारतीय प्रबंध संस्थान उदयपुर के सभागार में मनाया गया।
संभागीय आयुक्त ने किया दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रकाशनों का विमोचन
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. अशोक बनर्जी एवं निदेशक (सांख्यिकी) टीआरआई, सुधीर दवे तथा संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग उदयपुर पुनीत शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इस अवसर पर ‘राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष’ थीम पर कार्यशाला आयोजित की गई एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन संभागीय आयुक्त द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय कार्य के लिए कार्मिकों का सम्मान
साथ ही जिला स्तर पर सांख्यिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु सहायक निदेशक डॉ. पीयूष कुमार भंडारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नीतू रानी चौबीसा, ब्लॉक फलासिया के सांख्यिकी निरीक्षक हर्षिता जैन एवं ब्लॉक गिर्वा के सांख्यिकी निरीक्षक अशोक पटेल को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने रखे विचार
तत्पश्चात आयोजित दो तकनीकी सत्रों में जेएनयू के प्रोफेसर अशोक, सिंघानिया विश्वविद्यालय के डॉ. कमलकांत हिरण, आईआईएम के प्रोफेसर देबांजन मित्रा, निलांजना चक्रवर्ती, संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. पीयूष कुमार भंडारी सहित आईआईएम उदयपुर की फैकल्टी एवं छात्रगणों ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में सांख्यिकी के महत्व एवं योगदान पर प्रकाश डाला।
सांख्यिकी में विविध विषयों पर प्रस्तुत हुए शोध और विचार
इन सत्रों में भारतीय सांख्यिकी के जनक पी.सी. महालनोबिस के जीवनवृत्त, राष्ट्रीय सेम्पल सर्वेक्षण के 75 वर्ष, सांख्यिकी में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, समसामयिक इंजीनियरिंग में सांख्यिकी, स्वास्थ्य विज्ञान में सांख्यिकी, ग्लोबल सप्लाई चेन में सांख्यिकी एवं प्रबंधन में सांख्यिकी आदि बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा की गई।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण
सांख्यिकी दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।
सेवारत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों की सहभागिता
कार्यशाला में विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तर के समस्त सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा आईआईएम उदयपुर के सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गई।
कार्यक्रम संचालन व समापन
कार्यक्रम का संचालन सांख्यिकी अधिकारी प्रियंका शर्मा एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी नीतू रानी चौबीसा ने किया। कार्यक्रम का समापन संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

