24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर-जयसमंद-बांसवाड़ा स्टेट मेगा हाईवे पर कल रात उदयपुर जा रहे पत्थरों से भरे दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। हादसा इतना भयंकर था कि सड़क पर पत्थरों का अंबार लग गया। इसके बाद एक कार पलट गई। हादसे में कार सवार 5 जने घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बुधवार रात 10 बजे ओवरटेक के चक्कर मे ये हादसा हुआ। ंएक ट्रेलर का साइड का हिस्सा कट कर अलग हो गया। इसके बाद दूर दूर तक सड़क पर ट्रेलर से बड़े-बड़े पत्थर सडक पर ही गिर गए। इस दौरान सलूंबर से उदयपुर की तरफ आ रही कार भी पत्थरों से टकरा गई और हाईवे के बीचों-बीच जाकर पलट गई। कार चालक सुनील मीणा डायली सराड़ा निवासी और साथ ही पांच जने घायल हो गए। आस पास के लोग मदद को दौड़े चले आए और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद हाईवे पर पत्थर बिखरने से कुछ और दुपहिया वाहन चालक टकराने से बच गए। ग्रामीणों ने वाहनों को रोकने का प्रयास किया लेकिन लूटपाट के डर से लोगों ने वाहन नहीं रोके और हाईवे पर पड़े पत्थरों से टकराते टकराते रह गए। जयसमंद के पुलिस दल मौके पर गया व जेसीबी मशीन मंगवाकरएक घंटे तक सड़क पर बिखरे पत्थरों को दूर हटवाने का काम चला। रात 11ः15 बजे ट्रेफिक व्यवस्था बहाल हुई।
हादसे के बाद लोगों ने रास्ता रोका तो लोग समझे कि लूट का इरादा है, पत्थरों से टकराने से बाल बाल बचे कई वाहन!

Advertisements
