Site icon 24 News Update

हाईवे से सटी शराब की दुकानों का होगा सर्वे, फेंसिग तोड़ने वालों पर होगी एफआईआर, देहलीगेट पर हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगेंगे

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन एवं एडीएम सिटी वारसिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई। सर्वप्रथम सदस्य सचिव एवं एसई पीडब्ल्यूडी राजीव अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए गत बैठक कार्यवाही विवरण पर चर्चा की। एडीएम सिटी ने शहर सहित जिले भर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करनने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समन्वित प्रयासों पर बल दिया। उन्होंने शहर में पर्यटन सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए, ताकि आमजन और पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़े।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने हाईवे से सट कर शराब की दुकान स्थापित होने से यातायात में व्यवधान की बात कही। साथ ही कई स्थलों पर हाईवे से लगती जमीनों पर छोटे-छोटे केबिन, ढाबे आदि स्थापित किए जाने तथा सर्विस लाइन की फेसिंग तोड़ रास्ता बना दिए जाने से हादसों की आशंका जताई। इस पर एडीएम सिटी ने हाईवे की सेंटर लाइन से सटे निर्माणों का सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रशासन, पुलिस और आबकारी आयुक्त को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही फेंसिंग तोड़ने के मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
अंबेरी और प्रतापनगर चौराहे पर ट्रेफिक लाइट लगेगी
बैठक में ट्रेफिक लाइट स्थापना व सुधार कार्य पर चर्चा की गई। गत बैठक में देहली गेट चौराहे पर सेंसर एवं हाई रिज्यूलेशन वाले कैमरे लगाने के निर्णय के संबंध में नगर निगम से प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्णय की जल्द पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। शहर में मांग के अनुसार ट्रेफिक लाइट व्यवस्था को लेकर उदयपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता राजीव गुप्ता ने अवगत कराया कि अंबेरी और प्रतापनगर चौराहे पर ट्रेफिक लाइट के लिए टेण्डर प्रक्रिया चल रही है। वॉल सिटी के लिए नगर निगम की ओर से प्रस्तावित ग्रीन मोबिलिटी जोन प्रोग्राम की प्रगति पर चर्चा के दौरान नगर निगम अधिशासी अभियंता अखिल कुमार गोयल ने टेक्नीकल फिजिबिलिटी रिपोर्ट बोर्ड बैठक में रखना शेष होना बताया। इस पर एडीएम सिटी ने अब बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने से रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही परिवहन विभाग को होटल एसोसिएशन तथा प्रशासन की संयुक्त बैठक कराने के भी निर्देश दिए। रात्रि पर्यटन को बढावा देने के लिए बस स्टैण्ड परिसर में फूड कोर्ट विकसित किए जाने की प्रक्रिया के संबंध में आरएसआरडीसी और रोडवेज के अधिकारियों से जानकारी ली। रोडवेज के उच्च प्रबंधन से चर्चा कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डीजीएम नवनीतकुमार, प्रोजेक्ट हैड सूर्यप्रतापसिंह, रेजीडेंट इंजीनियर सत्यनारायण तिवारी, भैरूलाल डांगी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक हेमन्त शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी द्वितीय अतुल कुमार शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन, रेलवे के कनिष्ठ अभियंता अंकित उपाध्याय, आरएसआरडीसी के पीओ युनिक कंसारा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मुकेश बलाई, निशा व्यास, कनिष्ठ अभियंता अंबर फातिमा आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version