कविता पारख
News Update निम्बाहेडा- सिंगोली । सिंगोली के पास ग्राम ’कछाला’ में बस स्टेंड के आगे हनुमान जी के मन्दिर पर विराजित जैन संतो के ऊपर बहुत बुरी तरह से शराबी लोगो द्वारा मारपीट लूटपाट की अति निंदनीय घटना हुई है, पूरा जैन समाज आक्रोश मे है इस अमानवीय तरीको से हुए जानलेवा हमले के विरोध में ’सकल जैन समाज’ के द्वारा इस घटना क्रम के विरोध में आज सोमवार को नगर सिंगोली बंद का आह्वान किया गया है ।
’सकल जैन समाज, सिंगोली।
द्वारा पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्यवाही कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस दुःखद घटना की पूरा जैन समाज निंदा करता है। कोटा, रावतभाटा, भैसरोडगड, बोरावास,, धारडी, बैगु, मांडलगड, सिंगोली, नीमच आदि सभी जगह जैन समाज मे इस घटना के विरुद्ध रोष व्याप्त है। नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन संस्कृति ग्रुप के सभी सदस्य जैन समाज सिंगोली के साथ है।

