Site icon 24 News Update

हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी डिटेन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। थाना कल्याणपुर में नाना पिता दीता डामोर निवासी निचली कटेव ने रिपोर्ट पेश की गई कि 30 अक्टूबर को वह सामान लेकर पण्डयावाडा से घर आ रहा था। रास्ते में हीरा पिता रामा की दुकान के पास खड़े सन्दीप पिता सुरेश व बाबु पिता कान्तिलाल व अन्य पांच साथी ने पुत्र राजेन्द्र कुमार व उसके साथी सुनिल पिता जयन्तिलाल एवं विक्रम पिता सुरेश पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे राजेन्द्र कुमार की मौके पर मौत हो गई व सुनिल तथा विकम घायल हो गये। चाकू से हमला करने वाले युवक मौके से भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 157/2024 धारा 115(2), 126(2), 103(1), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, श्री योगेश गोयल द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खैरवाडा व राजीव राहर वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में उम्मेदीलाल थानाधिकारी कल्याणपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से हत्या की वारदात का खुलासा करने हुए प्रकरण में अभियुक्त बाबूलाल पिता कान्तिलाल वर्ष निवासी अमरपुरा, उदयपुर, सन्दीप उर्फ सन्दा पिता सुरेश निवासी अमरपुरा, ऋषभदेव उदयपुर को बाद पूछताछ गिरफ्तार व विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
श्री उम्मेदीलाल थानाधिकारी कल्याणपुर।
श्री उदयलाल कानि.
श्री नयनेश कानि.
श्री दिग्विजय कानि
श्री हरिशचन्द्र स.उ.नि.।
श्री नगीनराम हैड कानि.।
श्री भरत कानि.।
श्री लोकेश कुमार कानि
श्री महेन्द्रसिह कानि.

Exit mobile version