- जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन का पहला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
- उदयपुर के लिए समर्पित रहेगा यह संगठन: आकाश बागडी
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह और पहला कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को रेती स्टैंड स्थित किसान भवन में आयोजित हुआ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉक्टर विनोद पांडे ने कहा कि स्वार्थ रहित होकर समाजसेवा करना आज बहुत बडी चुनौती बन गया है और ऐसे में एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के कार्यकर्ता उदयपुर में समाजसेवा के उदाहरण बन गए हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान का मिशन लेकर चल रहे इस संगठन के संस्थापक आकाश बागडी की बेटी का पंद्रह दिन पूर्व ही निधन हुआ है इसके बावजूद वे और उनकी टीम अपने मिशन में वापस लग गए हैं। डॉ पांडे ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे चुनौतियों की परवाह किए बिना आगे बढते रहे। विशेष अतिथि समाजसेवी निर्मल कुमार पंडित ने कहा कि समाजसेवा के काम में कई तरह की आलोचना और आरोप भी सहन करने पडते हैं, लेकिन जो इनको इग्नोर कर देता है वो ही आगे बढ कर सच्ची समाज सेवा कर सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे तन-मन के साथ संगठन की गतिविधियों को आगे बढाते रहे जिससे उदयपुर का भी विकास हो और जिन लोगों को वास्तव में सहायता की जरुरत है वो उनको मिल सके।
प्रारंभ में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने कार्यकर्ताओं व अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन का यह साल है और इस दौरान शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण व बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के विभिन्न कार्य हाथ में लेकर उन्हें पूरा किया गया है। संगठन की ओर से 17 मई को सर्वसमाज का पहला सामूहिक विवाह समारोह करवाया जा रहा है जो पूरी तरह निशुल्क होगा। इस विवाह समारोह में न दहेज लिया जाएगा और न ही दिया जाएगा। इसके अलावा बेटी बचाओ मुहिम को और आगे ले जाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार जताया और कहा कि उनकी मेहनत से ही समाजसेवा के बडे काम पूरे किए जा रहे हैं। संगठन 11बेटियों को गोद लेकर उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी पूरी कर रहा है और गांवों में शिक्षा किट का वितरण भी किया जा रहा है।
समारोह में संगठन से नए जुडे कार्यकर्ता बजरंग सेना मेवाड के दीपक मेनारिया, संतोष तंवर, ज्योति सोनी, कौशल्या सालवी, जाह्नवी जोशी, किरण मेहता व गायत्री साहू का उपरना ओढा कर व एकलिंगजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एंकर माधुरी शर्मा ने किया।

