24 न्यूज अपडेट उदयपुर। एकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन का होली मिलन समारोह तथा प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार 2 मार्च को आयोजित होगा।
एकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि होली मिलन व कार्यकर्ता सम्मेलन रेती स्टैंड स्थित किसान भवन में दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए व पुराने कार्यकर्ताओं के बीच परिचय और उन्हें संगठन के नियम नीतियों से अवगत करवाना है। कार्यकर्ता सम्मेलन में सेवाभावी और अग्रणी रहकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं का चयन कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। नई कार्यकारिणी आने वाले वर्ष में शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण के साथ संगठन की विशेष मुहिम बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के लिए काम करेगी।
संगठन के संरक्षक निर्मल कुमार पंडित ने सेवा करने की भावना रखने वाले उर्जावान युवक-युवतियों को इस कार्यक्रम में आने और संगठन से जुडने की अपील की है, ताकि एक बडी टीम के माध्यम से उदयपुर में सेवा कार्यों को क्रियान्वित किया जा सकें। संरक्षक डॉक्टर विनोद पांडे ने बताया कि संगठन की ओर से बहुत अल्प समय में काफी काम किए गए हैं। कई लोगों को तात्कालिक आर्थिक सहयोग किया गया जबकि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को निशुल्क शिक्षा किट वितरित किए जा रहे हैं।
एकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन का होली मिलन व प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन 2 मार्च को

Advertisements
