Site icon 24 News Update

स्मार्ट गांव हीनता में वृक्षा रोपण कार्यक्रम

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। माननीय राज्यपाल महोदय स्मार्ट विलेज पहल के अंतर्गत महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा चयनित गांव हीनता में वृक्षा रोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। डाक्टर आर एस राठौड़ समन्वय ने बताया कि राजस्थान कृषि महाविद्यालय के रावे के अंतर्गत 55 छात्रों द्वारा गांव हीनता में पर्यावरण जागरूकता की रैली निकाली गई। जिसमे बच्चो ने जल संरक्षण एवं वृक्षों के महत्व की जानकारी दी। श्री प्रहलाद सोनी विद्या भवन कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव ने इस गांव में चलाए जा रहे जल संरक्षण पर मारवी प्रोजेक्ट की जानकारी सांझा की साथ ही उन्होंने बताया की 32 कृषकों की भूजल समिति कार्य कर रही है। श्री करण सिंह कृषि विज्ञान केंद्र वल्लभनगर ने बताया की एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत प्रत्येक छात्र द्वारा एक एक पेड़ लगाया गया।समिति के किसानों द्वारा भी 105 पेड़ विभिन्न प्रजाति के लगाए गए। इस अवसर पर जगदीश जी भट्ट, प्रभु लाल जी भट्ट, नारायण लाल भट्ट और रतन देवी और मांगी देवी पौध रोपण में सहभागी बने एवं इन पेड़ों को देखरेख करने का आश्वासन दिया। अंत में नानू राम ने सभी संभागियो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version