Site icon 24 News Update

सोने न दे सोना, करवा चौथ की पूर्व संध्या पर हुआ 80 पार

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। उदयपुर में सोने ने आज 80 हजार का मुकाम पा ही लिया। पूरे दिन सोना 80 हजार पर ही रहा। आने वाले दिनों में यह 85 हजार रूपए पर पहुंचने की उम्मीद की जा रही हैं। स्वर्ण आभूषणों की दुकानों पर इसके बावजूद दीपावली की वजह से भीड़ देखी जा सकती है। लोग पुराना साना देकर व कुछ नया लेकर नए आभूषण बनवा रहे है। सिक्के खरीदने वालों के लिए भी इस बार चांदी की चमक उत्साह फीका कर रही है। चांदी में भी आ उछाल देखा गया व भाव 94 हजार तक पहुंच गया है। सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार स्थानीय भाव इस प्रकार रहे। चांदी टंच (प्रति किलोग्राम 94600 चांदी चैरसा 94000 सोना स्टैंडर्ड (999) 80000 सोना जेवराती (23 कैरेट) 76800 सोना (22 कैरेट) 73600 रुपए। यह जानकार सर्राफा व्यवसायी इंदरसिंह मेहता ने दी।

Exit mobile version