Site icon 24 News Update

सिंधी समाज : शोक निवारण होली मिलन की तैयारी के लिए शक्तिनगर स्थित सनातन मन्दिर में बैठक

Advertisements

24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के साझे में शोक निवारण होली मिलन की तैयारी के लिए शक्तिनगर स्थित सनातन मन्दिर में बैठक रखीं गयी। श्री बिलोचिस्तान पंचायत अध्यक्ष नानक राम कस्तूरी ने बताया कि सिन्धी समाज की ओर से सामूहिक होली शोक निवारण कार्यक्रम शक्ति नगर में आयोजित किया जाता है। करीब 26 वर्षों से बिलोचिस्तान पंचायत के नेतृत्व में यह कार्यक्रम होता आ रहा हैं। शोक निवारण होली मे आने वालो के प्रसाद की व्यवस्था बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के द्धारा किया जायेगा। श्री बिलोचिस्तान पचांयत महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शोक निवारण होली मिलन के लिए शहर की सभी क्षेत्रों से सिन्धी समाज के लोग सामुहिक शोक निवारण होली में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सामूहिक इसलिए किया जाता है क्योंकि शहर भिन्न भिन्न क्षेत्रों में समाज के लोग रहते हैं जिससे सभी जगह पहुंचना सभव नहींं हो पाता है। इसलिए सामूहिक शोक निवारण होली रखी जाती है। यह शक्ति नगर स्थित बिलोचिस्तान भवन के बाहर आयोजित किया जाएगा। श्री सनातन धर्म सेवा समिति के सयोंजक हेमन्त गखरेजा ने बताया कि पुरुषों के होली शोक निवारण 25 मार्च सोमवार कार्यक्रम अनुसार शोकाकुल परिवार प्रातःकाल 8. से 8.30 बजे तक अपने स्थान पर बैठ जाएंगे। तत्पश्चात 9 बजे पंडित और सभी पचांयतों के पदाधिकारियों द्वारा गुलाल डालना आरंभ करेंगे। उसके बाद समाज के अन्य सदस्य कतारबद्ध सभी शोकाकुल परिवारों को गुलाल लगा उनका शोक निवारण करेंगे। महिलाओं की शोक निवारण बैठक शनिवार दिनांक 23 मार्च को सांयकाल 4.30 से 5.30 बजे शक्तिनगर स्थित श्री बिलोचिस्तान भवन में रखी गयी है। बैठक में भीमनदास तलरेजा, नानक राम कस्तूरी, जितेन्द्र तलरेजा, विजय आहुजा,नरेंद्र कथुरिया , हेमन्त गखरेजा, गुरुमुख कस्तूरी, अशोक खतुरिया,मनोज कटारिया, कमल सोनू तलरेजा, विक्की, होलाराम, हनी, मोहन तलरेजा आदि ने कार्यक्रम सफल बनाने के लिए अपने विचार रखे ।

Exit mobile version