24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर के लखावली में चार दिन से लापता युवक साबिर हुसैन का शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत मिलने पर आज हंगामा हो गया। मृतक के परिजन और समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया व पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाई। इस खबर से शहरवासी भी स्तब्ध हो गए और उन्होंने एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में जमा हो गए। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सुखेर थाना पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो यह दुखद घटना नहीं होती। उनका कहना था कि थाने सेउनको बार-बार गुमराह किया गया। जांच के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया। जब-जब थाने गए यही कहा गया कि आप तलाश कीजिए, हमारी जरूरत हो तो हमें भी लेकर जाइये। परिजनों ने मृतक के एक अन्य लापता साथी सदावत उर्फ सौदागर मिस्त्री पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उकना कहना है कि वह उसी के साथ गया था। तभी से उन्हें अनिष्ट की आशंका थी। साबिर हुसैन, निवासी रूपनगर कच्ची बस्ती सुखेर, और सदावत 30 जनवरी को एक साथ घर से निकले थे। दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी थी और एक-दूसरे से बनती नहीं थी। उसी दिन परिजनों ने सुखेर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो क्षत विक्षत शव था। पोस्टमार्टम के लिए एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद परिजन और समाजजन भारी संख्या में वहां एकत्र हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने पहले ही सदावत पर शक जताया था, लेकिन पुलिस ने उससे पूछताछ नहीं की। हंगामे के दौरान सुखेर थानाधिकारी रविंद्र चारण और हाथीपोल थानाधिकारी योगेंद्र व्यास मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने की कोशिश की। परिजन बहुत गुस्से में थे। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी से पहले शव उठाने से इनकार कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और आर्थिक मुआवजे की मांग की गई। परिजन और समाज के लोग कलेक्ट्री पहुंचे और प्रदर्शन किया। इसके बाद 5 लाख के मुआवजे व संविदा नौकरी के कलेक्टर के आश्वासन पर सहमति बनी। साथ ही एसपी की ओर से आश्वासन दिया गया कि जिन पुलिसवालों द्वारा रिपोर्ट देने में देरी की गई उनकी जांच होगी व दोषी को सस्पेंड किया जाएगा। इसके बाद शव उठाया गया।
साबिर हुसैन हत्याकांड अपडेट : 5 लाख मुआवजे व संविदा नौकरी के अश्वासन पर उठाया शव, जिन पुलिसवालों द्वारा रिपोर्ट देने में देरी की गई वे होंगे सस्पेंड

Advertisements
