Site icon 24 News Update

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एनसीसी नेवल के 10 दिवसीय कैंप का समापन

Advertisements

उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डबोक स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में चल रहे एनसीसी 1 राज नेवल के 10 दिवसीय कैंप में आज समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कुलपति कर्नल प्रोफेसर एस. एस. सारंगदेवोत ने कैडेट्स को पाँच ‘सी‘ की परिभाषा को सरल तरीके से समझाते हुए अपने जीवन को इनके आधार पर सफल बनाने की प्रेरणा दी। उदयपुर एनसीसी समूह निदेशालय के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती ने कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं संचालन की भरपूर प्रशंसा की। जूनियर विंग की दो कैडेट्स के उत्कर्ष एकल नृत्य प्रस्तुति को ग्रुप कमांडर द्वारा पुरस्कृत किया गया, साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के नौसैनिक कैम्प के आगामी चरणों में राजस्थान निदेशालय को उच्च स्थान प्रदत्त करने हेतु कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।
कैंप कमांडेंट कमांडर राजेन्द्र कुमार ने इस दस दिवसीय कैंप में हुई विभिन्न गतिविधियों को वीडियो प्रेजेंटेशन द्वारा दर्शाया। कैडेट्स ने कैंप में हुए व्याख्यानों, फायरिंग, परेड अभ्यास, खेलकूद आदि विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्राप्त अपने अनुभवों को विचारों द्वारा प्रकट किया। इस
कैंप में राष्ट्रीय स्तर के नौसैनिक कैम्प की विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु अजमेर व जयपुर से आए कमान अधिकारी कमांडर प्रदीप कटेवा एवं कमांडर मनीष सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. पारस जैन, प्रो. अमिया गोस्वामी, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव सहित कैडेट्स उपस्थित थे।

Exit mobile version