Advertisements
उदयपुर। सलूम्बर जिले की परसाद रेंज के जंगलों में कल रात एक मृत मादा पैंथर मिली। गिर्वा तहसील के पडूना क्षेत्र के अमरपुरा के जंगलों में एक मादा पेंथर मृत अवस्था में मिली। इस मामले की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुचीं और देर रात पैंथर के शव को परसाद वन कार्यालय लाया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया गया कि प्रथम दृष्टया यह सामने आ रहा है कि मादा पैंथर की टेरिटरी बदलने के कारण सम्भवतः दूसरी टेरीटरी के पैंथर से उसका सामना हो गया और वर्चस्व की लड़ाई में यह पेंथर मौत का शिकार हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा।

