24 न्यूज अपडेट उदयपुर। श्री सिद्धि विनायक फाउंडेशन के अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों द्वारा मानसिक विमंदित महिला एवम बाल कल्याण पुनर्वास गृह, जामडोली में विजिट किया । गृह के विद्यालय जाने वाले तथा सभी आवासियो को श्री सिद्धि विनायक फाउंडेशन द्वारा स्टेशनरी किट (4 कॉपी,2 पेंसिल, पेंसिलबॉक्स, रबर, शार्पनर) के 150 नग तथा 50 kG केले वितरित किए साथ ही आवासियो के साथ उनकी शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली एवम अन्य आवश्यक पठनीय सामग्री भी शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। संपूर्ण गृह यथा महिला विंग, बालक विंग एवम् रसोई का निरीक्षण किया। यह फाउंडेशन समाज के विभिन्न वंचित वर्गो के लिए अन्य दान देने के लिए अभियान में सक्रिय रूप से भागीदार रहा है । कोई भी सामाजिक रूप से संवेदनशील व्यक्ति जो गरीबों और वंचितों की मदद करना चाहते है और हमारे प्रयास में शामिल होना चाहते हैं, वह कृपया वेबसाइट http://www.ssvfindia.org पर उपलब्ध संपर्क विवरणों के माध्यम से ssvf फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं।
संस्थान के निदेशक विवेक जेफ ने बताया कि संस्थान की स्थापना के बाद यह सामाजिक सरोकार को लेकर पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया है । संस्थान द्वारा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम नियमित किए जाते रहेंगे जिसमें गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा और अन्य आर्थिक मदद संबंधी सेवाएं दी जा सकेगी इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
श्री सिद्धि विनायक फाउंडेशन ने बांटे स्टेशनरी किट

Advertisements
