Site icon 24 News Update

शिक्षा मंत्री के स्वागत कार्यक्रम में पेट्रोलियम डीलर्स ने कहा-स्थानीय निकाय पेट्रोल पंपों के लिए फायर एनओसी के नोटिस दे रहा है जो पूरी तरह से अनुचित

Advertisements


उदयपुर। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में आज फील्ड क्लब के सभागार में डीलर सम्मेलन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि दुनिया में प्रति व्यक्ति पेड़ की संख्या घट रही है। आंकड़ों को रखकर वर्तमान में भारत की स्थिति चिंताजनक है। इसी के अनुरूप भारत में 400 वृक्ष प्रति व्यक्ति लगाए जाने का संकल्प लिया जाए। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए जो भी सरकारी मदद की आवश्यकता होगी वह देने का आश्वासन दिया। इससे पहले उदयपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सचिव राजराजेश्वर जैन ने नई चुनी गई वर्तमान राज्य सरकार द्वारा वेट में कमी किए जाने के साथ राज्य के विभिन्न जिलों के दामों में अंतर को कम किए जाने के लिए  राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा स्थानीय निकाय नगर पालिका, नगर निगम के माध्यम से पेट्रोल पंपों के लिए फायर एनओसी लेने के नोटिस जारी किए जा रहे हैं जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि एक पेट्रोल पंप की स्थापना से पूर्व 10 विभागों से एनओसी प्राप्त कर विस्फोटक विभाग द्वारा पास किए गए नक्शे के अनुसार निर्माण कर एक्सप्लोसिव लाइसेंस प्राप्त किया जाता है। विस्फोटक विभाग द्वारा जारी नियमों के अंतर्गत पेट्रोल पंप का संचालन किया जाता है। वास्तविक लाइसेंस संबंधित तेल कंपनी के नाम जारी किया जाता है जिसे अधिकारी निरीक्षण कर  समस्त नियमों का पालन करते हैं अत: पेट्रोल पंप पर फायर एनओसी की आवश्यकता नहीं रहती है। पेट्रोल पंप के लिए हटाए जाने की मांग की। इसके साथ ही उदयपुर जिले में बायोडीजल के नाम पर बिक रहे अवैध केमिकल के व्यवसाय को बंद करने के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की इससे पर्यावरण को भी हानि हो रही है एक और जहां यूरो- 5 और यूरो- 6 वाहनों का निर्माण किया जा रहा है,वहीं दूसरी ओर केमिकल पर्यावरण का नाश करने पर तुला है। राज्य के राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहा है। अवैध व्यवसाय से जुड़े संगठित माफिया पर कार्रवाई करने की मांग की गई। केंद्र सरकार से वर्ष 2017 से अभी तक डीलर कमीशन/ मार्जिन नहीं बढ़ाए गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम के नाम  सरकार के माध्यम से ज्ञापन के रूप में अपनी बात पहुंचाने की बात रखी।
पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, सहसचिव मनोज गोयल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, विकास सोनी, जयंत ओझा, नीतेश सोनी, राजकुमार जैन, राजेश काबरा, भगवती लाल मेनारिया, भगवती लाल गाडऱी सहित जिले से आए अनेक डीलर उपस्थित थे। यह जानकारी राजराजेश्वर जैन,
सचिव, उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने दी।

Exit mobile version