24 न्यूज अपडेट. जयपुर। चित्तौड़गढ़ में गंगरार के एक स्कूल में हेड मास्टर और महिला टीचर के अंतरंग अशोभनीय वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षा के मंदिर में अगर कोई इस तरह की हरकत करेगा, तो उसे बर्खास्त करेंगे। ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज आए, नहीं तो उनके बेटा-बेटी और वह भूखे मरेंगे। दिलावर ने कहा कि चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल में अश्लील हरकत करने वाले दोनों कर्मचारियों को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। वे यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों को चेतावनी देता हूं। स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है, जहां बच्चों को शिक्षा के साथ ही संस्कार दिए जाते हैं। कोई भी टीचर अगर शिक्षा के मंदिर में इस तरह की गलत हरकत करेगा तो उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त एक्शन लेंगे। आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ जिले के सरकारी स्कूल में हेड मास्टर और महिला टीचर के अश्लील हरकतें करने के वीडियो सामने आए थे। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेंद्र कुमार शर्मा ने हेड मास्टर और महिला टीचर को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया था। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ विभाग की ओर से पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसकी जांच शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी बनाई गई थी। महिला टीचर ने टीम ने स्वीकार किया था कि वीडियो में वह खुद है, लेकिन इसे एडिट किया गया है। हेड मास्टर ने नोटिस का जवाब नहीं दिया और टीम के सामने पेश नहीं हुए। कमेटी की जांच में वीडियो सही पाए।
शिक्षामंत्री दिलावर बोले-अश्लील हरकत करने वालों के बेटा-बेटी भूखे मरेंगे

Advertisements
