24 न्यूज अपडेट। शिक्षामंत्री की ओर से आज एक बयान जारी किया गया है जिसमें मंत्रीजी ने कहा है कि स्कूल में षिक्षक मोबाइल लेकर आते हैं व शेयर बाजार आदि पर ध्यान देते हैं उनका पढाई के कामों में मन नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि अब मोबाइल केवल प्रिंसिपल के पास रहेगा। बात करनी है तो उन्हीं के फोन से स्कूल टाइम में बात होगी। इस निर्णय का राजस्थान प्राथमिक एंव माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान द्वारा स्वागत किया गया है। साथ ही शिक्षा मंत्री से मांग की है किविद्यालय में सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु एक कंप्यूटर ऑपरेटर लगाने के आदेश कराया जाए। साथ ही सभी अधिकारियों से मांग की कि संस्था प्रधान के अलावा किसी भी शिक्षक से किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सूचना विद्यालय समय व बाद मे नहीं मांगी जाय। चौहान ने कहा कि विघालय समय में मोबाईल प्रयोग नही करने से विधालयों में शिक्षण कार्य कराने में आसानी होगी ၊
दरअसल चौहान का कहना सही है क्योंकि पढाई के टाइम में ही नहीं उसके बाद भी अध्यापकों से दुनियाभर की सूचनाएं उनके मोबाइल से मांगी जाती है। ऐसे में अभी तो यह असंभव है कि मोबाइल के प्रयोग को रोक दिया जाए। मंत्रीजी मदन दिलावर को अपना बयान आने वाले दिनों में कहीं वापस नहीं लेना पड जाए क्योंकि अध्यापक पहले से काम के बोझ के मारे हैं।
शिक्षामंत्री के बयान पर चौहान की गुगली, कहा-स्वागत है, अब कंप्यूटर ऑपरेटरों से ही मांगिये सूचना

Advertisements
