Site icon 24 News Update

विधायक कृपलानी ने किया श्रीमद्भागवत कथा व्यासपीठ पर विराजित संत महंतों से लिया आशीर्वाद

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। नगर की आर के कॉलोनी में स्थित सेलिब्रेशन ग्रीन गार्डन में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने श्री श्री 1008 श्री युवराज स्वामी जी, श्री माधव प्रपन्नाचार्य जी महाराज रामानुज कोट उज्जैन (म.प्र.) का उपरना ओढाकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, उपाध्यक्ष विजय काबरा, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष गोपाल वैष्णव, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री डॉ. आशीष टांक, पूर्व पार्षद जगदीश माली, पूर्व पंस सदस्य सुरेश काबरा कनेरा, गोपाल कुमावत, कमलेश शर्मा, रजनीश गोठवाल, विकास सोनी आदि ने संत महंतों का उपरना ओढाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कथा आयोजक भराडिया परिवार के सदस्य एवं कथा श्रवण करने आए भक्तजन भी मौजूद रहे।

Exit mobile version