उच्च योग्यताधारी निविदा नर्सेज का वेतन बढ़ाया जाए – विधायक फुल सिंह मीणा
नरेश पुरबिया
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर :- राजस्थान विधानसभा में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने संविदा नर्सेज का वेतन बढ़ाने की मांग की । राजस्थान नर्सेज यूनियन उदयपुर के सम्भागीय अध्यक्ष खुशराज सिंह चौहान ने बताया कि पूरे सम्भाग ही नही, पूरे राजस्थान की नर्सेज की आवाज बन विधायक ने कहा कि संविदा नर्सिंग ऑफीसर्स का वेतन वार्ड बॉय और सफाईकर्मी के समान है ।जो न्यायसंगत नही है। वार्ड बॉय और सफाईकर्मी की योग्यता मात्र साक्षर होती है। जबकि नर्सिंग ऑफीसर्स की योग्यता 12वी के बाद तीन वर्ष 6 माह की डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होती है।जो उच्च योग्यताधारी होते हैं। फिर भी वेतन सफाई कर्मचारी के समान देना न्यायसंगत नही है।उदयपुर का.अध्यक्ष भोमसिंह ने बताया कि विधायक ने उदयपुर एसएसबी में 57 निविदा नर्सेज को हटाने पर भी सवाल किया और साथ ही निविदा नर्सेज को राजकीय सेवा में लेने पर विचार करने का सरकार से आग्रह किया । चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि निविदा नर्सेज का वेतन 60प्रतिशत केंद्र सरकार व 40 प्रतिशत राज्यसरकार देती है।निविदा नर्सिंगकर्मियों का वेतन बढ़ाने का आश्वासन दिया है । हंसराज मीणा एवं गुलाम नबी ने समस्त नर्सिंग ऑफीसर्स की तरफ से विधायक फुल सिंह मीणा को विधानसभा में मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद दिया ।

