- विद्यापीठ – वार्षिकोत्सव सृजन 2024
राजस्थानी, पंजाबी, रिमिक्स गानों पर विद्यार्थियों ने मचाई धमाल, प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान
24 न्यूज अपडेट उदयपुर 08 मई। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की ओर से महाविद्यालय के सभागार में आयोजित वार्षिकोत्सव सृजन 2024 का शुभारंभ कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. कला मुणेत, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, निदेशक डॉ. सपना श्रीमाली ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रारंभ में डॉ. सपना श्रीमाली ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में राजस्थानी रिमिक्स, एकल गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, केट वॉक प्रतियोगिता के साथ-साथ विद्यार्थियों ने पंजाबी रिमिक्स गानों पर जमकर प्रस्तुतियॉ दे अतिथियां का मन मोह लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए इच्छा शक्ति, मनोबल एवं मनोवृत्ति का होना जरूरी है। समय बहुत ही बलवान है और समय के अनुसार हमें चलना होगा। समय व्यक्यिं के रंग बदलता है और जो व्यक्ति रंग बदल देता है, तो समय उसका रंग बदल देता है। इसलिए हमें धरातल पर रहना चाहिए। सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। समय परिवर्तनशील है। विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ महाविद्यालय द्वारा अन्य गतिविधियों का कराया जाना भी जरूरी है। संचालन सिद्धिमा शर्मा ने किया जबकि आभार डॉ. मंगलश्री दुलावत ने दिया। समारोह में प्रो. मलय पानेरी, प्रो. एस.एस. चौधरी, डॉ. एसबी नागर, डॉ. बीएल श्रीमाली, डॉ. उत्तम प्रकाश शर्मा, डॉ. भावेश, डॉ. दीप्ति, डॉ. हिमानी वर्मा, सिद्विमा शर्मा, शक्तिका चौधरी, लालिमा शर्मा, डॉ. योगिता सहित संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।




Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.