कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा. वंडर सीमेंट लि. निम्बाहेड़ा के CSR नीव इनिशिएटिव के तहत आज दिनांक 20.03.2025 को कम्पनी के *यूनिट हेड श्रीमान नितिन जैन द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले के राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय सतपुडा के प्रधानाचार्य एवं पीईईओ श्री विकास अग्रवाल को विद्यालयों मे निर्माण कार्य संपादित करवाने हेतु सहयोग राशि 15 लाख रुपये* का डी.डी. हस्तांतरित किया गया।
इस अवसर पर *श्री जैन ने बताया कि वंडर सीमेंट लि. द्वारा राजकीय विद्यालय में आवश्यक निर्माण कार्यों को संपादित करवाने के लिये जन सहयोग राशि का सहयोग किया गया है, जिससे विद्यालय में कक्षा कक्ष एवं पेयजल सुविधा का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ होगा। वंडर सीमेंट लि. द्वारा परियोजना क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों सहित जिले के कई राजकीय विद्यालयों के शैक्षणिक उन्नयन हेतु शिक्षा विभाग को निरन्तर सहयोग किया गया हैं।* साथ ही विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लेब, विद्यार्थियों के लिये फर्नीचर सेट, विद्युतीकरण, सी.सी. टीवी कैमरा लगवाना, खेल मैदानों का विकास, पौधारोपण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य भी संपादित किये गये।
राजकीय विद्यालय सतपुड़ा को मिले इस अमूल्य सहयोग के लिये विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अग्रवाल द्वारा कम्पनी प्रबन्धन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की शैक्षणिक संस्थानों को वंडर सीमेंट लि. द्वारा मिल रहे सहयोग एवं तत्परता से पुरे क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों का स्वरुप बदल रहा है इस सराहनीय कार्य हेतु हमारी सम्पूर्ण विद्यालय टीम आपकी आभारी रहेगी तथा इस सहयोग से हमारे विद्यालय का स्वरूप जल्द ही बदलेगा एवं नामांकन में भी वृद्धि होगी ।
उल्लेखनीय हे की शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं हेतु *वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर में CUET, BSTC, PTET, REET MAINS की कोचिंग अनुभवी एवं विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा निःशुल्क दी जा रही है। जिसमे कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत वद्यार्थी जो आगामी सत्र ग्रेजुएशन में प्रवेश लेना चाहते है उन हेतु क्षेत्र में पहली बार CUET कि कोचिंग वृहद स्तर पर प्रारम्भ होने जा रही है* कोचिंग का लाभ लेते हुए CUET परीक्षा पास करने के बाद विधार्थी देश के 287 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयो में ग्रेजुएशन हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीधा प्रवेश ले सकते है।
वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर में संचालित निशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु निचे दिए गए गूगल लिंक द्वारा रजिस्ट्रेशन करे।

