24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर जिले की गोगुंदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मारपीट,अपहरण व लूट के मामले में 1 साल से फरार चल टॉप 10 तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनसे से पूछताछ जारी है। गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने 23 फरवरी 2023 को प्रार्थी लहर सिंह पिता लक्ष्मण सिंह राजपूत निवासी देवरों का खेड़ा ने थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह गांव के गुलाब सिंह के साथघर जा रहे थे।घात लगाए बैठे केसर सिंह सहित बदमाशों ने मेरा अपहरण कर मुझे बाइक पर बिठाकर ओगणा की और एक नदी पर ले गए जहां मेरे साथ मारपीट की। पर्स में पड़े करीब 7000की नगदी और कागजात लूट लिया। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस ने लूट अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की मामले में पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा और इसी मामले में फरार आरोपी प्रवीण सिंह उर्फ टाइगर पिता फतेह सिंह 20वर्ष निवासी छातरडी झाड़ोल, कुशाल सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह पिता कालू सिंह उम्र 26 निवासी गरड़ा ओगणा व भोपाल सिंह उर्फ गोपाल पिता रणजीत सिंह निवासी आदुजी का वास ओगणा को गिरफ्तार किया। प्रवीण सिंह उर्फ टाइगर पर गोगुंदा सहित अन्य थानों में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.