Site icon 24 News Update

लूट की बड़ी वारदात : बॉल लेने के बहाने घर में घुसे, लाखों का कैश और सोना लेकर चंपत हुए लुटेरे

Advertisements


उदयपुर। उदयपुर में अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म सा होता नजर आ रहा है। पेशेवराना अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया जाने लगा है। चोरों में पुलिस का डर खत्म होना चिंता का विषय है। आज उदयपुर में सुखेर थाना क्षेत्र के चंदनवाड़ी इलाके के न्यू अशोक विहार में चार बदमाशों ने एक घर में घुस कर लूट की वारदात कर ली। इस सनसनीखेज वारदात में चोर लाखों के जेवर ले गए हैं। चोरी कितने लाख की हुई, पुलिस मौके पर परिवारजों से पूछताछ के आधार पर अनुमन लगा रही है। इस बड़ी लूट से पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं। मौके पर एफएसएल टीम पहुंच गई है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आस-पास के सीसीटवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। बताया गया कि लुटेरे छत पर बॉल जाने के बहाने से अंदर घुस आए थे व वापसी में सबने प्लान के मुताबिक महिला का गला दबा कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। महिला के पति कैलाश पोरवाल की मादड़ी में आयरन की इंडस्ट्री है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को यह घटना हुई जिसमें चार लुटेरे शामिल थे। लुटेरों ने अनिता (65) पत्नी कैलाश पोरवाल को लूट के दौरान बंधक बना लिया। उनका गला दबाया और शरीर पर पहने गहने लूटे। उसके बाद महिला को धमकाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया व 18 तोले से अधिक के सोने के पाटले चेन,  चूडिय़ां व अन्य जेवर व कैश लेकर चले गए।  न्यू अशोक विहार निवासी वृद्धा अनीता पोरवाल पत्नी कैलाश पोरवाल ने कहा कि चार लडक़े अचानक आंटी हम क्रिकेट खेल रहे हैं। बॉलआपके घर की छत पर चली गयी है। इस पर उन्होंने कहा कि ठीक है, ऊपर जाकर बॉल ले आओ। लडक़े घर के अंदर आए व सीढिय़ों के सहारे छत पर चले गए। छत से वापस नीचे आकर लुटेरों ने प्लान के मुताबिक कहा कि आंटी प्यास लगी है, आप पानी पिला दीजिए। इस पर महिला पानी लेने को मुड़ी ही थी कि चारों ने गला दबा दिया। घर पर उस समय कोई अन्य परिवार का सदस्य नहीं था। लुटेरों ने पहने हुए गहने उतरवा लिया, उसके बाद लगातार धमकाते रहे। बदमाश घर के कमरों में घुसे और वहां पर रखा लाखों के कैश व अन्य जेवर आदि लूट कर फरार हो गए। लुटेरेां के जाने के बाद महिला ने शोर मचाते हुए पड़ोसियों को बुला कर दरवाजा खुलवाया। पडोसियों की मदद से परिजनों को सूचना दी गई।

Exit mobile version