24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. दिनांक 11.11.2024 को परिवादी श्री राजू मेघवाल पिता तुलसीराम मेघवाल उम्र 17 वर्ष जाति मेघवाल निवासी मोरडी थाना घासा तहसील मावली जिला उदयपुर ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशयस की पेश कि कि दिनांक 9.11.2024 को समय करिब शाम 8.30 बजे के आस पास सब्जी मण्डी से सवीना की तरफ आ रहा था तब भीनिया बावजी मन्दिर के पास रेल्वे पटरी क्रॉस करने के बाद दो लड़को ने मुझे रोक दिया और चाकु दिखाकर डरा धमका कर मेरा वीवो व कम्पनी का मोबाईल लुट लिया और मुझे कहीं कि यहाँ से चला जा नही तो तुझे जान से मार दुगों जिसके डर के मारे मैं वहीं से थोड़ा आगे आकर मेरे भाई गोपाल को किसी राहगीर के मोबाईल से फोन कर बुलाया। जिसके बाद हम गाँव चले गये जो आज दिनांक 11.11.2024 को थाने पर आये है, रिपोर्ट करता हूँ कानुनी कार्यवाही करे। वगैरा रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 540/2024 धारा 309 (4).3 (5) बी०एन०एस० 2023 के तहत
पंजिबद्ध किया जाकर अज्ञात बदमाशानो की तलाश जारी की गयी।
कार्यवाही विवरण उदयपुर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट की वारदातों को रोकने एव खुलासा कर ऐसी वारदातो में संलिप्त बदमाशानों के विरुद्ध कार्यवाई करने के संबंध में श्री योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर द्वारा आदेश जारी किये गये। जिस पर श्री उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला उदयपुर व श्री छगन पुरोहित वृताधिकारी, वृत नगर पूर्व जिला के निर्देशन में राव अजय सिंह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सविना के नेत्तृव में एक टीम गठन किया गया। टीम द्वारा अज्ञात बदमाशानो की पतारेसी के सम्बन्ध में घटनास्थल के आस पास क्षेत्र के सी०सी०टी०वी० फुटेज खंगाले जाकर तकनिकी संशाधनों को प्रयोग करते हुये मुखबीर मामूर किये जाकर सूचनातंत्र के आधार पर अज्ञात बदमाशानो की तलाश के भरसक प्रयास करके मामले हाजा के अज्ञात शातीर बदमाश अभियुक्त करण ओड पिता उदयलाल ओड जाति ओड उम्र 18 साल निवासी गली नम्बर 14 विजय सिहं पथिक नगर सविना कच्ची बरती थाना सविना जिला उदयपुर को गिरफतार किया जाकर अभियुक्त करण ओड के कब्जे से मामले हाजा के पारिवादी से मोबाईल लुटने में प्रयोग में लिया गया धारदार चाकू व विधि से संघर्षरत बालक से मामले हाजा के परिवादी से लूटा गया मोबाईल बरामद किया जाकर अनुसंधान जारी है। जिनसे
ओर भी ऐसी घटनाओं का खुलासा होने की सम्भावना है।
तरीका वारदात
अभियुक्त करण ओड व विधि से संघर्षरत बालक द्वारा राहगिरो को चाक दिखाकर चाकू की नोंक पर मोबाईल लूटने जैसी वारदातो को अंजाम देना।
अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड अभियुक्त करण करण ओड व विधि से संघर्षरत बालक के पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
गिरफतार अभियुक्त करण ओड पिता उदयलाल ओड जाति ओड उम्र 18 साल निवासी गली नम्बर 14 विजय सिहं पथिक नगर सविना कच्ची बस्ती थाना सविना जिला उदयपुर 2 विधि से संघर्षरत बालक डिटेन

