Site icon 24 News Update

रामपाल चौधरी ने पांसल विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल सामग्री वितरित की

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट भा,ज,पा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व जिला खो खो संघ अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने रा,उ, मा,वि पांसल खेलों को बढ़ावा देने व गांव के बच्चों का विभिन्न खेलों मे प्रदर्शन अच्छा हो ओर आगे चलकर विद्यालय ,जिले व राज्य का नाम रोशन करें इस हेतू बैडमिंटन क्रिकेट वुशू व अन्य खेलों के लिए किट बैग व खेल सामग्री वितरित की इसके साथ ही बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु स्थानीय विद्यालय की बालिका स्कूल में ₹15000 की इलेक्ट्रॉनिक बेल प्रदान की विद्यालय की प्राचार्य आशा मंत्री वह प्राध्यापक अनिल कुमार उपाध्याय ने चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया व बताया कि चौधरी जी समय-समय पर विद्यालय में एक जागरूक भामाशाह की तरह मदद करते हैं ओर विद्यालय संबंधित समस्त असुविधाओं को मिटाने का भ्रषक प्रयास करते हैं इस मौके पर गांव के अन्य भामाशाह मदनलाल माली कल्पेश सांखला राजकुमार सूवालका का आदि मौजूद थे

Exit mobile version