Site icon 24 News Update

राजस्थान में 8वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित: 96.66% छात्र-पास, लड़कियों ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Advertisements

24 News Update जयपुर. राजस्थान में 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पाली जिले के रानी ब्लॉक स्थित डीओआईटी ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर के शिक्षा संकुल से जुड़कर रिजल्ट की घोषणा की। इस वर्ष 12 लाख 22 हजार 369 छात्र सफल रहे, जिससे कुल परिणाम 96.66 प्रतिशत रहा।
इस परीक्षा में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 97.24 प्रतिशत अंक हासिल किए, जो कि लड़कों के 96.14 प्रतिशत से 1.10 प्रतिशत अधिक है। टॉप 5 जिलों में सीकर, दौसा, अजमेर, नागौर और चूरू शामिल हैं, जबकि धौलपुर, बारां, पाली, चित्तौड़गढ़ और करौली जिले के परिणाम सबसे कम रहे।
ग्रेड के अनुसार 19.65% विद्यार्थियों ने 81 से 100 प्रतिशत अंक लेकर ‘A’ ग्रेड प्राप्त किया है, जिनकी संख्या 2 लाख 48 हजार 542 है। ‘B’ ग्रेड में 52.38% विद्यार्थी (6 लाख 62 हजार 367), ‘C’ ग्रेड में 24.46% (3 लाख 9 हजार 317) और ‘D’ ग्रेड में 0.17% (2 हजार 143) छात्र हैं। इस बार 41 हजार 368 छात्रों को सप्लीमेंट्री देना होगा।
इस सेशन में कुल 12 लाख 64 हजार 618 विद्यार्थी परीक्षा में रजिस्टर थे। परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित हुई थी। कॉपी जांच और परिणाम जारी करने की प्रक्रिया जिलास्तरीय डाइट्स के माध्यम से की गई। परिणाम विभागीय पोर्टल “शाला दर्पण” और “पीएसपी” पर कंप्यूटर जनरेटेड ग्रेड शीट के रूप में उपलब्ध हैं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि आठवीं बोर्ड परीक्षा के बाद जल्द ही पांचवीं बोर्ड का परिणाम भी जारी किया जाएगा, हालांकि दोनों परिणाम अलग-अलग तारीखों पर जारी होंगे ताकि तकनीकी समस्याएं न आएं।
पिछले साल 2024 में 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 95.72 प्रतिशत था, जिसमें सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 94.54 और प्राइवेट स्कूलों का 97.38 प्रतिशत था। इस बार के परिणाम ने पिछले साल की तुलना में सुधार दिखाया है।

Exit mobile version