24 न्यूज अपडेट. अजमेर। राजस्थान सरकार ने पटवारी भर्ती की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है। अब राजस्थान में 1 हजार 963 पदों पर पटवारियों की सीधी भर्ती होगी जिनमेंसे 1680 पद नॉन टीएसपी तथा 283 टीएसपी क लिए आरक्षित होंगे। हैं। भर्ती ाजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से की जाएगी। सबसे ज्यादा पद 74 पद भीलवाड़ा तथा 73 पद केकड़ी के लिए हैं। पटवारी भर्ती की घोषणा सरकार ने बजट 2024-25 के दौरान की थी। अब राजस्व मंडल की ओर से सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हें ि कवे जिलावार भर्ती के लिए पदों की संख्या कैटेगरी वाइज सिफारिश भिजवाएं। इसके बाद भर्ती की सूचना निकाली जाएगी। राजस्व मंडल ने अगस्त 2023 में पटवारियों के 2 हजार 998 पदों का प्रस्ताव भेजा था। नए बने 1035 पटवार मंडलों को भी शामिल किया गया था। लेकिन इस साल स्वीकृति 1963 पदों की ही दी गई। राजस्व विभाग में पटवारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 12 हजार 666 है, लेकिन 8 हजार 200 ही कार्यरत हैं। करीब 4 हजार 500 पद रिक्त है। अलवर में 59, अनूपगढ़ में 22, बालोतरा में 44, बारां में 46, बाड़मेर में 67, ब्यावर में 41, भरतपुर में 30, बीकानेर में 33, बूंदी में 37, चित्तौड़गढ़ में 60, चूरू में 51, दौसा में 44, डीडवाना-कुचामन में 46, डीग में 53, धौलपुर में 39, दूदू में 15, श्रीगंगानगर में 28, गंगापुर सिटी में 44, हनुमानगढ़ में 13, जैसलमेर में 28, जालोर में 52, झालावाड़ में 57, झुंझुनूं में 16, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण में 53, करौली में 23, खैरथल-तिजारा में 31, कोटा में 42, कोटपूतली-बहरोड़ में 24, नागौर में 51, नीमकाथाना में 22, पाली में 65, फलौदी में 30, राजसमंद में 54, सांचौर में 18, सवाईमाधोपुर में 32, शाहपुरा में 36, सीकर में 8, सिरोही में 27, टोंक में 53, उदयपुर में 39 पदों पर भर्ती होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.