उदयपुर। नाकोड़ा नगर, अरिहंत नगर,पंजाबी बाग़, कालका माता रोड, शिव नगर आदि मे विगत 30 दिनों से पानी मात्र आधे घंटे से एवं कम दबाव मे मिल रहा था और पिछले 98 घंटे से बिल्कुल पानी नहीं मिलने पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के नेतृत्व मे कॉलोनीवासियों ने जिला कलेक्ट्री मे वाहन रैली से पहुंचकर राजीव दिर्वेदी अति. जिला कलक्टर (शहर ) को एक प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर पूरी स्थिति से अवगत करवाया। राजीव दिर्वेदी ने तत्काल जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की सप्लाई सही कराने के निर्देश दिए तब जलदाय विभाग ने कार्यवाई करते हुए शाम को पानी की सप्लाई की गयी द्य यह जानकारी पंचायत के जिला मंत्री नारायण पंचोली ने देते हुए बताया कि प्रतिनिधिमंडल मे पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल, नरपत सिंह कुमावत, अर्जुन शर्मा, संजीव तलवार, दसरथ कराडिय़ा, जगदीश भोई, सत्यनारायण प्रजापत, मांगीलाल भोई, डॉ. कुणाल आमेटा, विजय मुन्द्रड़ा, लक्ष्मण सिंह, आदि शामिल थे।
रहिमन पानी राखिये : 98 घंटे से नहीं आया पानी, जिला प्रशासन को ज्ञापन देेते ही आ गया…..

Advertisements
