Advertisements
24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सलूम्बर जिले के लसाड़िया से बड़ी खबर आ रही हैं कूण थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। थाना क्षेत्र के चिकलडी के होली फला गांव में शव मिला। सूचना पर कूण थानाधिकारी प्रवीण सिंह शक्तावत पहुंचे मौके पर। लालू पिता शंभुडा मीणा निवासी भरबडा थाना लसाड़िया के रुप में हुई मृतक युवक की पहचान। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर हुए जमा। अत्यधिक शराब सेवन से मौत की जताई जा रही सम्भावना। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

