Site icon 24 News Update

मैग्नस हॉस्पिटल के खिलाफ कल जंगी प्रदर्शन का ऐलान

Advertisements


उदयपुर। उपचार के दौरान लापरवाही बरतते हुए एक बच्चे की आंखों की रोशनी छीन लेने सहित अन्य आरोपों में जांच का सामना कर रहे उदयपुर के मैग्नस हॉस्पिटल के खिलाफ एक बार फिर विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन की तैयारी कर  ली है। जांच में देरी के खिलाफ यह प्रदर्शन कल सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट पर होगा। इसमें बार एसोसिएशन, पार्षदों, छात्र संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, राजनीतिक दलों सहित कई अन्य संगठनों के भी शामिल होने की संभावना है। पीडि़त एडवोकेट योगेश जोशी ने बताया कि गत कुछ दिनों से उदयपुर शहर के मैग्नस हॉस्पिटल में मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ का मामला सभी के सामने उजागर हुआ है। इसके बाद हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा इलाज को लेकर और भी बहुत लोगों के साथ हुई लापरवाही और गुमराह करने के मामले सामने आए है। इसी संदर्भ में सोमवार, 3 जून को सुबह 11 बजे उदयपुर शहर कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर उचित कार्यवाही की मांग रखी जाएगी और जांच के 7 दिन पूरे होने पर भी जांच की रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाने की मांग की जाएगी। इसके लिए व्यक्ति गत रूप से और सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान भी चालाया गया है। जोशी ने शहरवासियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों ताकि अन्याय और हॉस्पिटल की लापरवाही, मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ आवाज उठाने में योगदान दिया जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन दबाव में आ गया तो फिर किसी को न्याय नहीं मिल पाएगा। इस मामले में लगातार उनके साथ खड़े कई पक्षों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है लेकिन वे दबाव में आने वाले नहीं हैं। आपको बता दें कि इस मामले में जिला प्रशासन की भी घोर लापरवाही रही। ज्ञापन देने के 2 महीने तक अधिकारी बार एसोसिएशन के ज्ञापन पर कुंडली मार कर बैठ गए। कोई एक्शन नहीं लिया, जांच कमेटी तो बनाना बहुत दूर की बात है। यदि तब कमेटी बन गई होती तो आज तक निर्णय हो चुका होता और आंदोलन की नौबत ही नहीं आती। ज्ञापन को कूड़ेदान के हवाले करने के पीछे किसी गोयल साहब का बार-बार नाम आ रहा है। लेकिन जब पिछले दिनों एक बार फिर एग्रेसिव होकर वकीलों ने अपना पक्ष रखा तो कमेटी भी बन गई और जांच भी शुरू हो गई। यही नहीं ज्ञापन देने वाले अन्य लोगों को भी जांच में शामिल कर दिखाया गया कि देखिये, प्रशासन कितना त्वरित कार्रवाई करता है।

Exit mobile version