Site icon 24 News Update

‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024’जिले में इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में 590 नवनियुक्त कार्मिकों का किया स्वागत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़. 29 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में शनिवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-2024’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2023 से 28 जून, 2024 तक नियुक्ति पाने वाले राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के 20 हज़ार से अधिक कार्मिकों का स्वागत किया एवं उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर मार्गदर्शन किया। उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।

जिले में कार्यक्रम का प्रसारण एवं आयोजन इन्दिरा प्रियदर्शिनी ओडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में किया गया। कार्यक्रम में 11 विभागों के 590 नव नियुक्त कार्मिकों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त कार्मिकों ने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही, विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने नवनियुक्त कार्मिकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में एसीईओ राकेश पुरोहित ने जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों सहित सभी से वृक्षारोपण के संकल्प लेने का आह्वान किया।  

इस अवसर पर जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, चित्तौड़गढ़ प्रधान देवेंद्र कंवर, जिला रोजगार अधिकारी राहुल देव सिंह, सहायक आयुक्त मोहित सिंह शेखावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, सीएमएचओ डॉ. ताराचंद गुप्ता, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक दौलत सिंह राठौड़, डीओआईटी संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version