Site icon 24 News Update

‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 सितम्बर को

Advertisements

शाहपुरा, 16 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 17 सितम्बर, मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से वीसी के माध्यम से संवाद कर उन्हें संबोधित करेंगे। ज़िला स्तर के कार्यक्रम में ज़िले से कुल 63 नवनियुक्त कार्मिक उपस्थित रहेंगे जिसमे 59 नवनियुक्त कार्मिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से नवनियुक्त कार्मिक शिक्षा विभाग से तथा 1 नवनियुक्त कार्मिक विधि विभाग से होंगे
| जिला स्तर के कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुडेंगे।ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य आवंटित करते हुए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिये सीएमएचओ को नोडल अधिकारी, नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले नवनियुक्त कार्मिकों का कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण करने के साथ उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। साथ ही नवनियुक्त कार्मिकों को वैलकम किट प्रदान की जायेगी।

Exit mobile version