Site icon 24 News Update

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में 31 जनवरी तक बढ़ाई आवेदन की तिथि

Advertisements

24 न्यूज अपडेट .श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल से प्रदेश के पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुये वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अनुसार प्रदेश में प्रथमतः 5-5 लाख दुधारू गाय, भैंस 5-5 लाख, भेड़, बकरी तथा 1 लाख उष्ट्र वंषीय पशु (ऊंट) का बीमा करते हुये बीमा कवरेज प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। पंजीकरण के लिये पशुपालक का जनआधार कार्ड, आवेदक पशुपालक एवं पशु के साथ फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, गोपाल कार्ड/लखपति दीदी कार्ड (यदि कोई हो तो) और पशुओं के टैग नम्बर होना आवश्यक है। आवेदन करने की तिथि 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक पशुपालक मोबाईल एप (MMPBY) एवं वेब पोर्टल https://mmpby.rajasthan.gov.in/ ई-मित्रा पर 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version