24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिला परिषद सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सीएमएचओ ,डिप्टी सीएमएचओ,एडिशनल सीएमएचओ, आरसीएचओ ,डीपीसी डीडीडब्ल्यू, एसएमओ डब्ल्यू एचओ,डीपीएम, यूपीएम,डीएनओ,डीएएम, बीसीएमओ, बीपीएम और जिले के सीएचसी प्रभारियों ने भाग लिया।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरो का आयोजन किया जा रहा है इसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। शिविर में आभा आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाये जाए । एएनसी की जांच, टीकाकरण, कैंसर और कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग की जाए।सिकल सेल एनिमीया की पेंडेंसी को खत्म करें।
डॉ बामनिया ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मेलों का आयोजन किया जाए। प्रत्येक संस्थान पर महिने में 4 बार करना होता है। सीएचसी पर प्रत्येक बुधवार को हेल्थ मेला आयोजित किया जाए।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने बताया कि ई केवाईसी आयुष्मान भारत कार्ड बनाने में पेंडेंसी खत्म करें।अभी 70% कार्य ही हुआ है,इस पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। अन्य क्षेत्रों में वितरण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी केस बढ़ाने के निर्देश दिए। अभी तक सिर्फ 30% लक्ष्य ही प्राप्त किया गया है। नयागांव , फलासिया,झाड़ोल, खेरवाड़ा में नसबंदी केस कम होने पर बढ़ाने के निर्देश दिए ।
जिन आशा और एएनएम ने अभी तक कोई नसबंदी केस नहीं करवाया है उनके खिलाफ चार्जशीट देने के निर्देश दिए।पीपीआईयूसीडी और अंतरा इंजेक्शन में उदयपुर शहर, वल्लभनगर और भींडर की कम प्रगति पर असंतोष जारी किया।
आर सी एच की समीक्षा में आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि एएनसी रजिस्ट्रेशन वार्षिक लक्ष्य का 90% ही हुआ है। 10% वंचित महिलाओं का पता कर रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए।जितनी एएनसी रजिस्टर्ड की हो रही है उसके हिसाब से डिलीवरी कम रिपोर्ट हो रही है।यह गेप 20% है। इस गेप को कम करने के निर्देश दिए।जहां कम डिलीवरी हो रही है उन स्थानों पर सुविधाएं बढाकर डिलीवरी को बढ़ाया जाये। सायरा ब्लॉक में कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
डॉ अक्षय व्यास ने बताया कि 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राज्य सरकार के आदेश से टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण से वंचित बच्चों का पता कर उन्हें टीकाकृत कर गेप को कम करने के निर्देश दिए। 95% टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति अच्छी नहीं पाई । टीकाकरण होने के बावजूद रिपोर्टिंग नहीं होने से गेप निकल कर आ रहा है। 20 संस्थानों ने 80% से कम लक्ष्य प्राप्त किया है। इसमें सुधार कर कमी दूर करने के निर्देश दिए।
मां वाउचर योजना में आवश्यकतानुसार वाउचर बनाने और एक महीने में सोनोग्राफी करवाना सुनिश्चित करें।
जेएसवाई और आरएसवाई गेप खत्म करने के निर्देश दिए।
डीपीसी डॉ मोहन धाकड़ डीडीडब्ल्यू ने बताया कि सभी संस्था अपने द्वारा समय पर रोगी पर्ची की ऑनलाइन एंट्री करें एवं विभाग द्वारा दिए गए 8 पॉइंट पर सभी गतिविधियां पूर्ण करें। सभी संस्थानों पर मौसमी बीमारियों को देखते हुए जांचे बढ़ाने को कहा।
एनिमीया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम में बच्चों को आयरन सिरप और टेबलेट देने और शक्ति दिवस पर दवा पिलाकर रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने एन सी डी की रेंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। 30 वर्ष से अधिक के लोगों को एनसीडी के तहत पंजीकृत करने में हम 40% ही कामयाब हुए हैं।इसकी गति बढ़ानी होगी। आशाओं और एएनएम को अपनी आईं डी से पोर्टल पर एंट्री करने के निर्देश दिए और चिकित्सा प्रभारी को मोनिटरिंग कर समय पर इसे सुधारने को कहा है। आईएचआईएम पोर्टल पर ऑनलाइन डाटा समय पर चढ़ाने के निर्देश दिए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.