24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मालवा का चौरा पर हुए हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 की मौत हो गई। मालवा चौराहे पर दोपहर 12.30 बजे एक ही परिवार के ये सभी लोग शादी का मुहूर्त निकलवाने जा रहे थे। तभी पीछे से ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया व आगे चल रहे डंपर को टक्कर मार दी। डंपर बेकाबू होकर डिवाइडर की दूसरी तरफ जाता हुआ सड़क किनारे चल रहे एक परिवार के 3 लोगों पर पलट गया। हादसे में भाई-बहन और भतीजी की मौत हुई है तथा चौथा मरने वाला ट्रेलर का ड्राइवर है। बताया गया कि हादसे में मशरू (48) पुत्र लखा, मशरू की बहन हदमी (50) पत्नी धीरा और मशरू के भाई की बेटी सोवनी (18) पत्नी काना की मौत हो गई। मशरू की पत्नी खेतु (45) हादसे में बाल-बाल बच गई। एसपी योगेश गोयल, कोटड़ा डीएसपी राजेंद्र सिंह, बेकरिया थानाधिकारी धनपत सिंह मौके पर पहुंचे थे। एंबुलेंस में शवों को बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। ट्रेलर में पत्थर भरे हुए थे। ट्रेलर खाई में गिर गया और पत्थर सड़क पर ही बिखर गए। सभी लोग गांव से पैदल मालवा का चौरा हदमी के रिश्तेदार की शादी के लिए पंडित जी से मुहूर्त निकलवाने मंदिर जा रहे थे। ट्रेलर के ड्राइवर बलविंदर कुमार पुत्र तिलक राज निवासी रामबाग मोहल्ला, होशियारपुर (पंजाब) की भी मौत हुई है। गंभीर घायल डंपर ड्राइवर को उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर ढलान में उदयपुर की तरफ आ रहे ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए थे। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने हाईवे के एक तरफ से यातयाता डाइवर्ट किया व बाद में मार्ग सुचारू करवाया।
मालवा का चौरा अपडेट खबर…….शादी का मुहूर्त निकलवाने जा रहा था परिवार, भाई-बहिन सहित 4 की मौत

Advertisements
