24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। गंगापुर थाना क्षेत्र के सरगांव निवासी भैरुलाल जाट ने बड़े बेटे की शादी ग्राम बघेरा के सोहनलाल जाट की बेटी के साथ की। समधी में मनमुटाव होने पर कुछ दिन पहले सामाजिक प्रोग्राम में सोहनलाल और साथियों ने भैरूलाल के साथ धक्का-मुक्की कर दी। बदला लेने के लिए भैरूलाल ने रिश्तेदार प्रकाश के साथ मंगरोप निवासी हरी सिंह से संपर्क किया। हरीसिंह अवैध हथियार रखने के मामले में मंगरोप थाने में पहले भी आरोपी बन चुका है। भैरूलाल व प्रकाश ने हरिसिंह को गुंडों से सोहन लाल के साथ मारपीट करने के लिए 15- 15 हजार रुपए देना और मर्डर करने पर तीन-तीन लाख रुपए प्रत्येक को देना स्वीकार किया। इसके अलावा जमानत व कोर्ट में होने वाला खर्चा भी देने की बात कही। इस पर आरोपियों ने 16 से 20 दिसंबर के बीच सोहनलाल पर हमला करने की तारीख तय की। भीलवाडा की डीएसटी एंटी गैंगस्टर टीम ने पहले ही चुस्त होकर कार्रवाई कर दी व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहनलाल जाट निवासी बघेरा थाना गंगापुर के साथ लूट व डकैती व हत्या की साजिश की सूचना गंगापुर थाना प्रभारी को दी गई थी। सूचना मिलने के बाद टीम ने लूट, डकैती व हत्या करने की साजिश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बिना लाईसेंस परमिट के एक अवैध देशी पिस्टल मय मैग्जीन व 6 जिंदा कारतूस, मिर्ची पाउडर जप्त किया। भीलवाड़ा पुलिस और डीएसटी एंटी गैंगस्टर टीम ने कार्रवाई की।
मर्डर के बदले 3 लाख, मारपीट के लिए 15 हजार तय किए, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या की साजिश में 5 गिरफ्तार,

Advertisements
