24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा खुला मंच कार्यक्रम दिनांक 27/07/2024 को उदयपुर चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा मनोहरपुरा बड़गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन की जानकारी दी गई और 1098 टॉल फ्री नम्बर की उपयोगिता बताई गई। इस कार्यक्रम मे बालश्रम, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, लावारिस मिले बच्चें गुमशुदा हुए बालक बीमार बच्चें सम्बंधी जानकारी दी गई। विद्यालय का;र्कर्ता को बच्चो से संबंधित किए जाने वाली प्रकी;ा की जानकारी दी गई। स्कूल के प्राचार्य मैडम वर्षा द्वारा कहा गया कि आप बच्चों के हित के लिए बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा बताया गया की चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा हमारे स्कूल में पहली बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो बच्चों की हर मुसीबत में सहयोग करता है। कार्यक्रम में 75 बच्चों की उपस्थिति रही और पालन हार योजना की जानकारी दी गई । प्राचा;र् मैडम द्वारा बाल शोषण, बाल विवाह के पोस्टर विमोचन किए गए टीम से मुकेश सालवी और भाग्यवती कुमावत की उपस्थिति रही।
मनोहरपुरा बड़गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में खुला मंच कार्यक्रम आयोजित किया गया

Advertisements
