Site icon 24 News Update

भीषण गर्मी को देखते हुए एमबी अस्पताल में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, लू तापाघात वार्ड बनाया, आरक्षित किए 15 बैड

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। गर्मी के कहर और लू के बीच चिकित्सा विभाग में सबके अवकाश स्थगित किए जा चुके हैं। आपात इंतजाम को एक्टिवेट किया गया है और लू व हिट वेव से बचने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं हो चुकी है। 24 न्यूज अपडेट टीम की ओर से उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय का जायजा लेकर अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में गर्मी अपना कहर बरपा रही है। लू ओर हिट वेव से जनजीवन बेहाल हो चुका है। संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भी हॉस्पिटल प्रबंधन ने व्यवस्था की है। इसके लिए अलग से लू तापाघात वार्ड बनाया गया है जिसमे 10 बेड लगाए गए हैं। साथ ही तत्काल राहत के लिए जीवन रक्षक ओआरएस घोल की भी व्यवस्था की गई है । डॉ आर एल सुमन ने कहा कि हमने सारे वार्डों, ओटी आदि में कूलर, एसी की व्यवस्थाएं ठीक कर दी हैं। मेडिकल इमरजेंसी में 10 और पीडिएट्रिक इमरजेंसी में भी 5 बेड सुरक्षित करवाए है। कंट्रोल रूम चौबीस घंटे चलेगा। परिसर में भी वाटर कूलर आरओ की व्यवस्था है। नए नए आरओ भी लगाए हैं। पक्षियों के लिए परिण्डे व मटकी रखवाई है। हमारा प्रयास है कि यहां पर रहते मरीज को कोई पेरशानी नहीं हो। बढ़ते तापमान के बीच लोगों को 12 से 4 बजे के बीच घरों से कम से कम निकलें व पानी की एक बोतल हमेशा साथ रखें। अभी उदयपुर में तापमान नियंत्रण में है। अभी हीट स्ट्रोक के पेशेंट नहीं आए हैं मगर संभागीय अस्पताल होने के नाते हमारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं। इधर, अस्पताल में मरीजों की संख्या गर्मी के मद्देनजर बढ रही है। आउटडोर में भी पेशेंटों की भीड़ देखी जा सकती है। मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार भी गर्मी से बेहाल हैं क्योंकि उन्हें कॉरिडोर में बिना पंखों के बैठ कर दिन-रात बिताने पड़ रहे हैं। कई लोग तो रात को गलियारों में भी सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। राज्य सरकार ने अस्पताल के कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है जिससे वे लोग जिन्होंने गर्मी में घूमने का प्लान बनाया था, वह चौपट हो गया है। अवकाश के लिए आने वाले कर्मचारियों को जरूरी होने पर ही अवकाश दिया जा रहा है। कई लोगों ने अपने घूमने का प्लान अस्पताल प्रशासन के अनुरोध पर या तो स्थगित किया है या फिर आगे बढ़ा दिया है।

Exit mobile version