24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में सांगानेर चौकी इलाके में रविवार रात को गश्त पर गए एसडीएम सोमनाथ के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर दी। एसडीएम और आईबी के दो अधिकारी मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे थे। बाइक सवार तीन बदमाश आए व रोकने पर उनके साथ अभद्रता की और मारपीट कर दी। एसडीएम ने आरोपियों के फोटो खींच लिए। एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी। सीओ सदर श्याम सुंदर व पुलिस जाब्ता आया व तीनों बदमाशों की फोटो देख कर तुरंत कार्रवाई करते हुए बाइक सवार तीनों बदमाशों को धर दबोचा। बताया गया कि सांगानेर में तनाव को देखते हुए सांगानेर चौकी क्षेत्र में रविवार देर रात एसडीएम सोमनाथ मेडिकल कॉलेज के सामने आईबी अफसरों के साथ गश्त पैदल करते हुए जा रहे थे। बाइक पर तीन युवक आए जो शराब के नशे में चूर थे। एसडीएम ने नाम पता पूछा तो बदतमीजी करने लगे। इसके बाद मामला गर्मागर्मी तक आ गया। युवक बाइक से उतरे और एसडीएम व दोनों साथी अधिकारियों से हाथापाई कर दी। आईबी के ऑफिसर्स ने रोका व बताया कि ये एसडीएम साहब हैं लेकिन वे नहीं माने। बदमाशों ने तीनों के साथ मारपीट कर दी।एक अफसर के सिर पर मामूली चोट आई है। एक की कमर पर लकड़ी से वार किया गया। तीसरे ने बदमाश ने एसडीएम के साथ मारपीट की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.