Site icon 24 News Update

भादवा बीज पर निकली शोभायात्रा ,गूंजे बाबा रामदेव के जयकारे – जाल का खेडा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. काछोला क्षेत्र के जाल का खेडा ग्राम में रेगर समाज ने भादवा बीज की पर बाबा रामदेव जी के बेवाण के साथ गांव में शोभायात्रा यात्रा निकाली! बीज की पूर्व संध्या पर रतन लाल जी महाराज ने पूरी रात भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति दी!
शोभायात्रा के दौरान काछोला तहसील अध्यक्ष राजमल जाडोतिया ने बताया कि भादवा बीज के अवसर पर बाबा रामदेव जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना के साथ आरती की गई! इस अवसर पर ग्राम के सभी पुरुष और महिलाओ ने व्रत रखा और नए वस्त्र धारण किये और भजन कीर्तन के साथ शोभायात्रा पूरे गाँव में निकाली गई!
शोभायात्रा को ग्राम के वरिष्ठजनों ने जय घोष के आरंभ किया और पुष्प वर्षा करते हुए यात्रा पूरी बस्ती में बेवाण के साथ निकली !
समस्त ग्रामवासियों ने बाबा रामदेव जी से दुख दर्द हरने और सुख शांति के साथ उत्तम स्वास्थ्य लाभ की मनोकामना की ! शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया!
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता भगवान रेगर,शिवराज रेगर ,ब्लॉक अध्यक्ष चांदमल रेगर,लादू लाल रेगर,ब्रजराज रेगर,अमरा लाल भेरू लाल,कैलाश चंद्र रेगर आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे!

Exit mobile version