24 न्यूज अपडेट, ब्यूरो। लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन जारी है और इसी के साथ खुल रहे हैं उम्मीदवारों की संपत्ति के खजाने के राज। नामांकन क साथ संपत्ति का ब्यारा भी जमा करवा रहे हैं। मंगलवार को दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से भाजपा की कैंडिडेट पल्लवी डेंपो ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति की जो जानकारी दी है, वह चौंकाने वाली है। पल्लवी डेंपो देश के सबसे अमीर लोकसभा उम्मीदवारों कही जा रही है। पल्लवी ने 119 पेज के शपथ पत्र में दिखाया है कि उनके पति श्रीनिवास और उनकी कुल संपत्ति 1400 करोड़ रुपये है। पति श्रीनिवास डेंपो ग्रुप के चेयरमैन हैं। उन्होंने फुटबॉल से लेकर रियल एस्टेट और शिप बिल्डिंग तक का काम हाथ में ले रखा है।एजुकेशन और माइनिंग में भी इनकी दखल है। पल्लवी डेंपो की चल संपत्ति 255.4 करोड़ रुपये है, जबकि श्रीनिवास की संपदा 994.8 करोड़ रुपये है। अब यदि पल्लवी की अचल संपत्ति की बात करें तो उसका बाजार मूल्य 28.2 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। श्रीनिवास की अचल संपत्ति का मूल्य 83.2 करोड़ है। गोवा समेत देश के कई हिस्सों में संपत्तियों का मालिकाना हक रखने वाले डेंपो दंपति के पास दुबई के सावन्ना में भी एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा लंदन में भी एक अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये तक आंकी गई है। पल्लवी डेंपो को सोने में निवेश करना भी पसंद है। उनके पास 5.7 करोड़ रुपये की कीमत का सोना है। उन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 में 10 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था। इसी वर्ष में श्रीनिवास ने 11 करोड़ का रिटर्न भरा था। यही नहीं पल्लवी डेंपो ने पुणे यूनिवर्सिटी के एमआईटी से बिजनेस मैनेटमेंट में पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री भी ली थी
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.