Site icon 24 News Update

ब्यावर अपडेट : रेप के आरोपियों की वकीलों ने की धुलाई, दरिंदे 4 दिन के रिमांड पर

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट अजमेर। स्कूली छात्राओं से रेप और ब्लैकमेल करने के 6 आरोपियों को आज पेशी के दौरान कोर्ट में वकीलों ने धो दिया। पुलिस बड़ी मुश्किल से आरोपियों को बचाकर बाहर लाई। कोर्ट ने आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। 6 आरोपियों रिहान मोहम्मद (20), सोहेल मंसूरी (19), लुकमान उर्फ सोहेब (20), अरमान पठान (19) , साहिल कुरैशी (19) और अफराज (18) को गिरफ्तार किया है। वहीं 1 नाबालिग को डिटेन किया है। 3 लड़कियों के घरवालों ने कहा कि बेटियों के अलावा अन्य नाबालिग लड़कियों के फोटो और वीडियो है, जिससे उनको ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि 16 फरवरी को तीन मुकदमे दर्ज हुए थे। कुछ युवक बेटियों से मोबाइल फोन पर संपर्क कर दबाव डालकर रेप करते हैं। जिस पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और 7 को पकड़ा था, जिसमें एक नाबालिग है। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी, जो भी तथ्य सामने आए हैं, उन सभी तथ्यों को लेकर जांच जारी है। नाबालिग बच्चियों को फंसाने और शिकार करने का तरीका साल 1992 में हुए अजमेर ब्लैकमेल कांड के आरोपियों के तरीके जैसा ही था। यहां भी आरोपियों ने एक ही प्राइवेट स्कूल की बच्चियों को टारगेट कर रखा था। दरअसल इन सभी बच्चियों के स्कूल आने-जाने का रास्ता कुछ आरोपियों के मोहल्ले के पास से होकर गुजरता था। आरोपियों ने इसका ही फायदा उठाया था।

Exit mobile version