24 न्यूज अपडेट. जयपुर। सरेआम बेटे सामने पिता की बेरहमी से पिटाई करने वाले दो कांस्टेबलों के मामले में आखिर अधिकारियो को कार्रवाई करनी ही पड़ी है। पहले प्रयास किया गया था कि पिता को राजकार्य में बाधा डालने की धमकी देकर मामले को दबा दिया जाए मगर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी सकते में आ गए और कार्रवाई के आदेश देने पडे। जबकि होना यह चाहिए था कि कल वीडियो वायरल होने के बाद से ही इन्हें सस्पेंड कर देना चाहिए था। बहरहाल खबर ये ै कि बेटे के सामने पिता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जयपुर कमिश्नर ने इस पर एक्शन लिया. इसके बाद डीसीपी ने दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया और एडीसीपी को मामले की जांच सौंप दी। आपको बता दे कि राजस्थान की राजधानी जयपुर से बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस के कुछ जवान एक शख्स की बेरहमी से पिटते हुए नजर आ रहे थे इस दौरान मासूम बच्चा पुलिसकर्मियों के पैर पकड़ कर गिड़गड़ाते हुए रुकने की गुहार लगा रहा था, लेकिन इसके बाद भी बेहरहम पुलिस वाले पिटाई बंद नहीं कर रहे थे। वायरल वीडियो पर अब एक्शन लिया गया हैं। पीड़ित सीए चिरंजीलाल में साथ मारपीट करने वाले हेड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल राजपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए एडिशनल डीसीपी गुरुशरण राव को प्रकरण की जांच सौंप दी है। बताया गया कि पारिवारिक विवाद का मामला था, जिस मामले में कार्रवाई करते हुए भांकटरोटा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा पुलिस ने पहले सीए से मारपीट की और फिर परिवार के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया व थाने ले गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और आरोपियों पर सख्त एक्शन पर मजबूर हो गए। आपको बता दे कि पुलिस की ओर से पिटाई के कई मामले पहले भी आ चुके हैं मगर ऑन कैमरा पकड़े जाने पर ऐसा एक्शन पहली बार लिया गया है।
यह है पूरा मामला?
जयसिंहपुरा निवासी चिरंजीलाल प्राइवेट कंपनी में सीए है। उनकी शादी 9 साल पहले डिंपल के साथ हुई थी दोनों के बीच 1 साल से विवाद चल रहा है। मंगलवार को डिंपल ससुराल पहुंची और परिवार की ग़ैर मौजूदगी में मकान का ताला तोड़ने की कोशिश की। पड़ोसियों ने इसकी सूचना चिरंजीलाल को दी तो चिरंजीलाल मौके पर आकर रोकने की कोशिश की। इस पर पुलिसकर्मियों ने चिरंजीलाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। बड़ा सवाल यह है कि पुलिस मौके पर किसके कहने पर आ धमकी
बेटे के सामने पिता को बेरहमी से पीटने वाले दोनों कांस्टेबल सस्पेंड

Advertisements
