Site icon 24 News Update

बी एन कन्या इकाई छात्राओं ने किया वनभ्रमण

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई के तीनों संकायों की छात्राओं को वन भ्रमण के तहत कोडियात के निकट स्थित उदय वैली नेचुरल रिसोर्ट ले जाया गया। जहां छात्राओं ने प्राकृतिक परिवेश का आनंद लेते हुए उल्लास एवं उमंग के साथ दिन व्यतीत किया। इस अवसर पर छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी रखी गई जिसमें छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया और श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किये। इस अवसर पर महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने इस प्रकार के आयोजन का महत्व बताते हुए छात्राओं की सक्रिय सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय चैयरपर्सन कर्नल प्रो एस एस सारंगदेवोत, विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री डाॅ एम एस आगरिया, भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, कुलसचिव डाॅ. एन एन सिंह राठौड़ ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस प्रकार के आयोजन में भाग लेकर विद्यार्थियों को प्रकृति के साहचर्य का लाभ लेना चाहिए। छात्रा कल्याण अधिष्ठाता डाॅ माधवी राठौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ संकाय सदस्य भी वन भ्रमण में सम्मिलित हुए थे और प्रकृति के रोमांच से आह्लादित हुए।

Exit mobile version