Site icon 24 News Update

नवागंतुक छात्राओं के लिए हुआ इंडक्शन कार्यक्रम

Advertisements

परस्पर परिचय का माध्यम है इंडक्श्न कार्यक्रम- डाॅ. शिल्पा राठौड़( बी. एन कन्या इकाई में त्रिदिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ आगाज)

24 न्यूज अपडेट उदयपुर, 2 अगस्त, 2024। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की भूपाल नोबल्स कन्या इकाई में नवागंतुक छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आगाज करते हुए महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने नवागंतुक छात्राओं का स्वागत किया और पीपीटी के माध्यम से इकाई की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के लिए विश्वविद्यालय में अध्ययन एक नए रोमांच और उत्साह का भाव लिए होता है।विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए अध्ययन के साथ अन्य गतिविधियां भी व्यक्तित्व विकास में सहायकभूत हैं। इडंक्शन कार्यक्रमों के माध्यम से एक दूसरे से परिचित होने का अवसर मिलता है। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन कर्नल प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत, मंत्री डाॅ महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने नवागंतुक छात्राओं का संस्थान में स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वविद्यालय में सभी सुविधाओं का उपयोग करते हुए अध्ययन का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डाॅ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं व संकाय के बारे में परिचय दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रभारी डाॅ अपर्णा शर्मा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के स्वरूप के बारे में व सेमेस्टर पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर छात्रा-अध्यापक परिचय भी हुआ। एनसीसी प्रभारी मेजर डाॅ अनिता राठौड़, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ लोकेश्वरी राठौड़ स्पोट्र्स प्रभारी डाॅ हितेश रावल, छात्रवृत्ति प्रभारी डाॅ. नरेश कुमार पटेल व डाॅ हुसैनी बोहरा, संगीत विभागाध्यक्ष डाॅ रेखा मेनारिया ने संगीत गतिविधियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इडंक्शन कार्यक्रम संयोजक डाॅ रेखा मेनारिया व डाॅ डिम्पल राठौड़ ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम में नवागंतुक छात्राओं के लिए अनेक रोमांचक कार्यक्रम रखे गए हैं।

इससे पूर्व नवागंतुक छात्राओं का रोली की बिन्दी लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डाॅ खातून आफताब, डाॅ. परेश द्विवेदी, डाॅ. कंचन राठौड़, डाॅ नीमा चूण्डावत, डाॅ. पंकज मरमट, डाॅ युवराज कंवर झाला, डाॅ प्रियंका शक्तावत, डाॅ चित्रा शेखावत, डाॅ शाकिरा बेगवाला, डाॅ नरेन्द्र सिंह राणावत, डाॅ भावना झाला, डाॅ कीर्ति चुण्डावत एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे।

Exit mobile version