Site icon 24 News Update

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक का उदयपुर दौरा एवं टेलीफोन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर TIP के साथ रिव्यू मीटिंग की

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक श्रीमान विक्रम मालवीय जी कि आज दूरसंचार सेवाओं की समीक्षा को लेकर उदयपुर कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ ही टेलीफोन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर (TIP) उपस्थित थे।
बैठक के दौरान श्री मालवीय जी ने बीएसएनएल के 4G सेवाओं की उपलब्ध ता के संबंध में अधिकारियों से फिडबेक लेते हुए निर्बाध सेवाओं के संचालन के निर्देश दिये। उन्होीने बीएसएनएल की फाइबर कनेक्शबनों की जानकारी लेते हुए सभी टेलीफोन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर (TIP) को कनेक्शमन बढ़ाने के निर्देश देते हुए त्वीरित मेंटेनैंस करने को कहां ताकि उपभोक्ताचओं को बिना किसी रूकावट के इंटरनेट सेवाएं मिलती रहे। उन्होमने बीएसएनएल IFTV के कनेक्शकन की जानकारी देते हुए कहां कि हमे बीएसएनएल फाइबर उपभोक्ताेओं को IFTV से जोड़ना है, जो कि बिलकुल फ्री सेवा है। इससे उपभोक्तोेओं को 500 से ज्याैदा TV चैनल फ्री मिलेंगे इसके लिए । उन्हो ने कहा कि बीएसएनएल नेशनल वाई-फाई रोमिंग सेवा भी अब चालू हो गयी है, अब उपभोक्ताे कही भी अपने फाइबर का लाभ उठा सकते है।

Exit mobile version